TVS Apache RTR 160 4V : Launch In India बेहतरीन फीचर्स के साथ!

TVS Apache RTR 160 4V – इस बाइक का इंतज़ार काफी दिनों से हो रहा था, फाइनली TVS कंपनी अपनी न्यू बाइक मार्केंट में लॉन्च कर रही है. इस बाइक में पाहिले से ज्यादा नई फीचर्स ऐड किये गए है. यह बाइक 160 cc के इंजन के साथ आती है.

TVS Apache RTR यह स्पोर्ट बाइक रहने वाली है, जो की राइडर लोगो को काफी ज्यादा पसंद है. इसे आप पहाड़ी रास्तो और जंगलो में भी चला सकते हो. इस बाइक को इंडियन मार्केट में 2023 से लेकर 2024 के अंदर लॉन्च किया जायेगा. लोगो में इस बाइक को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है, और इसे पसंद भी किया जा रहा है.

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V – Detail Inforamtion

यह बाइक लोगो में बोहोत ज्यादा फेमस है, इसके पावरफुल इंजन और स्पोर्ट डिज़ाइन के लिए यह बाइक जानी जाती है. 2023 मॉडल की बाइक में पाहिले से ज्यादा शानदार नई फीचर्स ऐड किये गए है, जो इस बाइक के डिज़ाइन और स्टाइल को बेहतरीन बनाते है.

न्यू TVS Apache RTR 160 4V में आपको 160 cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क तैयार करता है. यह पाहिले वाले बाइक के मुकाबले महत्वपूर्ण सुधार है. इस बाइक का कुल वजन 138 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर की है.

TVS Apache RTR 160 4V – Features and Specifications

इस बाइक को कई नए फीचर्स के साथ बनाया है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS और स्लिपर क्लच से बनाया है. इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया जाता है, जिसके मदत से कॉल और नेविगेशन यूज करने में मदत होने वाली है.

TVS Apache RTR 160 4V की डिज़ाइन को शानदार तरीकेसे बनाया गया है, इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ नया हेडलैंप एक फ्यूल टैंक और एक नया टेलपीस मिल जाता है.

SpecificationDetail
Engine159 – 164 CC
Mileage45 – 49.8 Kmpl
Max Power19.2 PS @ 10000 rpm
Fuel Capacity12 Liters
Top Speed123 kmph
No Of Gears5 Speed
Tyre TypeTubeless
Kerb Weight148 Kg
Max Torque14.2 Nm @ 8750 rpm

TVS Apache RTR 160 4V – Mileage

इस बाइक को आप एक लीटर पेट्रोल की मदत से 45 किलोमीटर चला सकते हो. यह बाइक रोड ट्रिप के लिए अच्छी मानी जाती है, इसे आप बड़ी आसानीसे जंगल और पहाड़ी इलाको में चला सकते हो. इसमें आपको 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.

TVS Apache RTR 160 4V – New Technology

इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है, जो कॉल/एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए स्मार्टफोन के साथ सिंक होता है. इस बाइक में फ्यूल ख़तम होने पर अलर्ट मिलता है, साथ ही पेट्रोल पंप खोजनमे मदत ऐसे बेहरीन फीचर्स दिए है.

इस बाइक में आपको सुरक्षा को देखते सिंगल चैनल ABS फीचर दिया है. साथ ही एमर्जेन्सी मोड में सेट किये हुए निर्धारित संपर्कों को सूचित करता है. 2023 के अपडेटेड मॉडल में बढ़िया क्वालिटी की हेडलाइट, रात के समय ट्रेवल के लिए लो-बीम स्प्रेड और मजबूत हाई-बीम लाइट दी गई है.

TVS Apache RTR 160 4V – Top Speed

इस बाइक में कंपनी द्वारा 160 cc का बेहतरीन इंजन दिया जाता है, जिसकी मदत से यह बाइक की अधिकतम स्पीड 114 किमी/घंटा और 5-स्पीड गियरबॉक्स है. और 1 लीटर पेट्रोल के साथ आप इसे 45 -49 किलोमीटर की दुरी तेह कर सकते हो.

TVS Apache RTR 160 4V – Price In India

इंडियन शोरूम में TVS Apache RTR 160 4V की कीमत Rs.1.24 लाख रुपये से लेकर Rs.1.45 लाख रुपये हो सकती है. इसके साथ ही आपको EMI की सुविधा मिल जाती है, जिससे लोगो बाइक लेने में मदत मिलेगी और यह Job करने वालो के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है. इस बाइक का लोगो में बेसबरीसे इंतज़ार है.

Read More : Exploring The Streets With Kawasaki New W175 Delight – धमाकेदार राइडिंग का नया धमाका!

आपको Kawasaki New W175 ये बाइक कैसी लगी निचे Comment करके जरूर बताना, और हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होतो आपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ जरूर शेयर करना.

Leave a comment