Realme GT 5 Pro – मार्केट में आ गया है गेमिंग का धमाकेदार मोबाइल फ़ोन

Realme GT 5 Pro – काफी दिनों से मार्केट में सुनने आ रहा था Realme अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने के तैयारी में है. हालही में न्यूज़ मिली है रियलमी अपना नया स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro नाम से मार्केट में लॉन्च करने वाला है. इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का Processor लगाया गया है जिससे इसका गेमिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार होने वाला है.

ये स्मार्टफोन बाकी फ़ोन के मुकाबले ज्यादा बैटरी लाइफ, RAM, ROM, Processor इन सभी चीज़ो से बढ़िया होने वाला है. तो चलिए जान लेते है एक एक चीज़ इस फ्लैगशिप Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन के बारे में.

Realme GT 5 Pro

Realme GT 5 Pro Display

इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स देखने मिलते है जैसे की …

  • 6.78 inches AMOLED डिस्प्ले
  • 144Hz का रिफ्रेश रेट
  • इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • 1264 x 2780 पिक्सेल रेसोलुशन और 450 ppi का पिक्सेल डेंसिटी
  • 1B colors, HDR10+ सपोर्ट के साथ मिलता है.

इस फ़ोन में काफी शानदार ब्राइटनेस के कारन आउटडोर फोटो, विडियो निकलनेमे कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाला, और इसके मेहतरीन Processor & 144 गीगा हर्टज़ का रिफ्रेश रेट के चलते Realme GT 5 Pro गेमर्स को काफी ज्यादा पसदं आने वाला है.

Realme GT 5 Pro Battery

Realme GT 5 Pro इस फ़ोन में 5400 mAh लिथियम पोलिमर की एक बड़ी बैटरी मिल जाती है, जिससे एक दिन का फुल बैटरी बैकअप मिलता है. इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखनेको मिलता है और USB Type C का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फ़ोन के साथ 100W का Super VOOC चार्जर आता है जो 0-100% बैटरी सिर्फ 40 मिनिट में कर देता है.

Realme GT 5 Pro Camera

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल के साथ आता है, सेकंडरी कैमरा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है और लास्ट में थर्ड कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है.

इसका फ्रंट कैमरा 32MP वाइड एंगल के साथ आता है, जिससे अच्छी क्वालिटी की सेल्फी ली जा सकती है. इसके साथ ही हाई डायनामिक रेंज मोड, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस ऐसे बढ़िया फीचर्स भी देखनेको मिलते है.

Realme GT 5 Pro Specification

इस Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का खतरनाक Processor आता है. फ़ोन में Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखनेको मिलता है. कंपनी ने कहा है इस फ़ोन में 3 साल तक टाइम टू टाइम अपडेट आते रहेंगे.

SpecificationDetails
Ram8GB LPDDR5X
Storage256GB UFS 4.0
Battery5400 mAh with 100W का फ़ास्ट चार्जर
Front Camera32MP वाइड एंगल के साथ
Rear Camera50MP वाइड एंगल के साथ +50MP अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ +8MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ
Network Support5G+4G
Display6.78 inches (17.22 cm) AMOLED Display
Refresh Rate144Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Custom UIRealme UI
OSAndroid v14
CPUOcta core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
Weight (g)198g
SensorsFingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Realme GT 5 Pro Price & Launch Date In India

इस फ़ोन का इंतज़ार बोहोत दिनों से किया जा रहा है, बताया जा रहा है Realme GT 5 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाइना में 7 December 2023 लॉन्च कर दिया जायेगा और इंडियन मर्केट में जनवरी 2024 तक आने की संभावना है.

इसकी प्राइसिंग की बात करे तो इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखते ये स्मार्टफोन आपको 50K-60K बिच में मिल सकता है.

Read More : Vivo X100 Pro Smartphone

हमारे द्वारा दी गई Realme GT 5 Pro की इनफार्मेशन ज्यादा से ज्यादा आपने फ्रेंड्स फॅमिली के साथ शेयर करना. क्या आप इस Particular मोबाइल को लेना पसदं करोगे निकचे Comment Box में बताना.

Leave a comment