Nokia C23 Plus 2024: क्लिक करे जाने नए अपडेट!

Nokia C23 Plus 2024 – काफी दिनों बाद पता चला है, नोकिआ कंपनी 2024 में अपना नया फ़ोन लॉन्च करने वाली है. यह कंपनी भारतीय मार्केट में बोहोत सालो है. इस कंपनी की पहचान इसके बढ़िया मोबाइल से है, जो काफी दिनों तक चल जाते है.

इस बार के फ़ोन में नई डिज़ाइन, बढ़िया प्रोसेसर और अच्छी कीमत पर लॉन्च किया जायेगा. इस फ़ोन में Unisoc SC9863A का बढ़िया प्रोसेसर दिया जाता है, लेकिन इस फ़ोन में 5G और फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने नहीं मिलेगा, यही एक खेद की बात है. आजके इस ब्लॉग में डिटेल इनफार्मेशन जानेंगे कंपनी क्या कुछ दे रही है आने वाले फ़ोन में, तो चलिए शुरू करते है.

Nokia C23 Plus 2024

Nokia C23 Plus 2024 : Design & Display

इस फ़ोन में आपको 6.52 इंच का बढ़िया IPS LCD डिस्प्ले देखने मिलेगा. और इसका वजन लगभग 178 ग्राम होने की उम्मीद है. Nokia C23 Plus में एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) देखने मिलगा साथ ही इस मोबाइल का रेसोलुशन 720 x 1600 पिक्सल होगा. इसमें आपको 269 PPI डेंसिटी और सेफ्टी के लिए Splash protection दिया जाता है. डिस्प्ले के निचे की साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया जाता है.

Nokia C23 Plus 2024 : Performance

इस फ़ोन में आपको Unisoc SC9863A (28nm) प्रोसेसर दिया जाता है, और इसमें ऑक्टा-कोर (4×1.6 GHz Cortex-A55 और 4×1.2 GHz Cortex-A55) CPU और IMG8322 GPU देखने मिलेगा. इस फ़ोन में अलग अलग रैम और स्टोरेज मॉडल है, 2 GB/3 GB/4 GB रैम, और 32 GB/64 GB का स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही इसमें माइक्रो एसडीएक्ससी कार्ड का ऑप्शन भी है.

Nokia C23 Plus 2024 : Camera

Nokia C23 Plus रियर साइड में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसका पहिला कैमरा 13MP का वाइड एंगल और 2MP डेप्थ कैमरा देखने मिलेगा. उसके साथ ही LED फ़्लैश और HDR सपोर्ट दिया जाता है. इसमें आप 720p@30fps क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है. बात करे फ्रंट कैमरा की तोह 5MP का फ्रंट कैमरा साथ में LED फ़्लैश और 720p वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट के साथ आता है.

SpecificationDetail
Display Size6.52 inches
BrandNokia C23 Plus
Display TypeIPS LCD
Weight178 g
Dimensions164.8 x 75.9 x 8.6 mm
ProtectionSplash protection
Display Resolution720 x 1600 pixels, 20:9 ratio
Rear CameraDual – 13 MP (wide), AF, 2 MP (depth)
Front Camera5 MP
RAM2GB / 3GB / 4GB
Storage32GB / 64GB
Card SlotmicroSDXC (dedicated slot)
BatteryLi-Po 5000 mAh
Fast ChargingNo
Wireless ChargingNo
Audio Jack3.5mm
USBmicroUSB 2.0

Nokia C23 Plus 2024 : Network and connectivity

इस फ़ोन में कनेक्टिविटी की बात करें तोह, इस मॉडल में मैसेज, फोनबुक, ऑडियो प्लेयर, एफएम रेडियो, गेम्स, स्पीकर, वीडियो प्लेयर, जीपीआरएस यह सभी चीजे दिए जाते है. साथ ही इसमें 2G, 3G, 4G का सपोर्ट मिलता है, बात करे 5G कनेक्टिविटी की तोह यह आपको इस फ़ोन में नहीं दिखने वाला.

Nokia C23 Plus 2024 : Battery

इस नए फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर की बैटरी दी जाती है, जो आसानीसे 1 दिन चल जाएगी. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग और फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने नहीं मिलेगा.

Nokia C23 Plus 2024 : Body

इस फ़ोन का Dimensions 164.8 x 75.9 x 8.6 mm का रहने वाला है. यह फ़ोन में आपको Dark Cyan, Warm Gray कलर्स के साथ देखने मिल सकता है. फ़ोन की फ्रंट में ग्लास बॉडी मटेरियल बैक साइड में प्लास्टिक और प्लास्टिक फ्रेम देखने मिल सकती है.

साथ ही इसमें 3.5 mm का ऑडियो जैक, फिंगर प्रिंट सेंसर्स, ब्लूटूथ 5.2, A2DP, माइक्रो USB 2.0 और Wi-Fi 802.11 b/g/n, हॉटस्पॉट यह सभी फीचर्स देखने मिल जाते है.

Nokia C23 Plus 2024 : Launch Date & Price

बतया जा रहा है यह फोन आने वाले 2024 के फेब्रुवारी महीने तक लॉन्च किया जा सकता है. फ़िलहाल इसके बारे में कोई फिक्स डेट नहीं है. बात करे इसके प्राइसिंग की तोह Nokia C23 Plus यह फ़ोन भारतीय मार्केट में 14,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक देखने मिल सकता है. फ़िलहाल इस फ़ोन के लॉन्च होने का बेसबरीसे इंतज़ार किया जा रहा है.

Read More : OnePlus Nord 4 5G: Speed, Style सब कुछ एक साथ!

हमारे द्वारा दी गई Nokia C23 Plus 2024 की इनफार्मेशन ज्यादा से ज्यादा आपने फ्रेंड्स फॅमिली के साथ शेयर करना. क्या आप इस मोबाइल फ़ोन्स को लेना पसदं करोगे निकचे Comment Box में बताना.

Leave a comment